YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

फैंटसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म ड्रीम11 यूनिकॉर्न कंपनियों में हुई शामिल

फैंटसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म ड्रीम11 यूनिकॉर्न कंपनियों में हुई शामिल

फैंटसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म ड्रीम 11 ने देश का तेजी से बढ़ता यूनिकॉर्न क्लब हाल ही में जॉइन कर लिया है। इससे पहले मुंबई की डोमेस्टिक स्टार्टअप कंपनी स्टीडव्यू कैपिटल ने सेकंडरी रूट से इसमें निवेश किया था। बता दें ‎कि हॉन्ग कॉन्ग और लंदन की कंपनी द्वारा इस तरह किया गया यह अपनी तरह का पहला निवेश है जिससे एक भारतीय गेमिंग कंपनी निजी ग्राहकों के एलीट क्लब और टेक्नॉलजी वेंचर्स में बंट गई है। अब इसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, ड्रीम11 के तीन मौजूदा निवेशकों में घरेलू वेंचर कैपिटल कलारी कैपिटल, प्राइवेट इक्विटी फर्म मल्टीपल्स ऑल्टरनेट ऐसेट मैनेजमेंट और सैन फ्रांसिस्को की थिंक इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। इन्होंने एक दशक पुरानी कंपनी में अपने स्टेक्स का एक हिस्सा बेच दिया है, जिससे इसकी वेल्यू 1-1।5 बिलियन डॉलर हो गई है। सूत्रों के ‎मुता‎बिक सेकंडरी डील 60 मिलियन डॉलर के करीब है। वहीं ड्रीम11 के मुख्य कार्यकारी हर्ष जैन ने इस डील के बारे में पुष्टि कर दी, लेकिन ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी साझा करने से अभी इनकार कर दिया। जैन ने एक लिखित बयान में कहा, 'हम स्टीडव्यू कैपिटल के साथ जुड़कर खुश हैं। हम शेयरहोल्डर्स को ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं, चाहें निवेशक हों या ड्रीमस्टर्स- हमारे लिए दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं और ड्रीम11 में उनके विश्वास को और मजबूत करते हैं। हम लगातार कड़ी मेहनत करते रहेंगे। साल के आ‎खिर तक हमारा लक्ष्य 100 मिलियन यूजर्स बनाने का है।' स्टीडव्यू कैपिटल के ड्रीम11 के साथ जुड़ने की खबरें सबसे पहले फरवरी में आयी थी। ड्रीम11 द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेनसेंट के 100 मिलियन डॉलर के इक्विटी फाइनैंसिंग राउंड को बंद करने के करीब 8 महीने बाद लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट हुआ है। कंपनी में इन्वेस्टमेंट की वैल्यू करीब 500 मिलियन डॉलर के आसपास थी।
स्टीडव्यू कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि मेहता ने कहा, 'स्टीडव्यू का भरोसा है कि ड्रीम11 देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी बनेगी जहां एक स्पोर्ट्स फैन की सभी जरूरतें एक साथ पूरी होंगी।।। शानदार बढ़त के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, कंपनी गेमिंग में लगातार प्रभुत्व बनाए हुए है।' रेग्युलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक, 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में ड्रीम11 का रेवेन्यू 260 प्रतिशत बढ़कर 228।4 करोड़ रुपये हो गया और 65 करोड़ का घाटा हुआ। स्टीडव्यू कैपिटल द्वारा ड्रीम11 में किया गया यह निवेश पिछले 4 महीनों में तीसरा ट्रांजैक्शन है। इससे पहले जनवरी में ओला ने 74 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने अर्बनक्लैप में 50 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए थे। ड्रीम11 की शुरुआत बेंटले यूनिवर्सिटी के ऐलुमनी भवित सेठ और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनिसेल्वनिया ऐंड कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ऐलुमनी हर्ष जैन ने की। 

Related Posts