YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 आईटी कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार तक सील हुआ सुपर कंप्यूटर प्रत्युष का परिसर

 आईटी कर्मी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार तक सील हुआ सुपर कंप्यूटर प्रत्युष का परिसर

पुणे । देश के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर प्रत्युष (आईआईटीएम) में एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद अब सोमवार तक यह परिसर बंद रहेगा। महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरॉलजी का दफ्तर है। आईआईटीएम में एक आईटी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है, जिसके बाद यह परिसर सील कर दिया गया है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटेरॉलजी (आईआईटीएम) प्रशासन और पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरशन ने फैसला लिया है कि अब कैंपस को सैनिटाइज करने के बाद ही फिर से खोला जाएगा। जब तक सैनिटाइजेशन का काम पूरा नहीं होता है, तब तक 'प्रत्युष' और 'आदित्य' समेत दूसरे सुपर कंप्यूटर्स बंद रहेंगे। ज्ञात हो कि पुणे में कोरोना के मामले थम नहीं रही हैं और यह 15,000 पार कर चुका है।
बताया जा रहा है कि जिस शख्स को कोरोना पॉजिटिव हुआ है, वह एक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था। आईआईटीएम के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि विभाग में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरा परिसर सील कर दिया गया है। अब केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैनिटेशन का काम पूरा होने के बाद ही कैंपस के दफ्तर खोले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि कैंपस के बंद होने से सुपर कंप्यूटर का काम भी बंद रहेगा, इसलिए अब मौसम की जानकारी का काम नोएडा के दफ्तर में शिफ्ट किया गया है। यह पहली बार है जब सुपर कंप्यूटर का काम बंद हुआ है। वैज्ञानिकों ने बताया कि यहां पर दो सुपरकंप्यूटर हैं। मैंटीनेंस का काम होने पर काम 12 से 18 घंटे लेट हो जाता है लेकिन बंद कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सोमवार को अब कैंपस खुलेगा और सिस्टम शुरू होने में अगले 24 घंटे लगेंगे। इसलिए अब सिस्टम का इस्तेमाल मंगलवार को ही हो पाएगा। 
 

Related Posts