YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार प्लाज्मा थेरेपी का हुआ असर

 सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार प्लाज्मा थेरेपी का हुआ असर

नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार हो रहा है। जैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था। हालांकि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोविड-19 मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। उन्हें कल तक जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने बताया कि 55 वर्षीय सत्येंद्र जैन की हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी और उनकी हालत अब स्थिर है। बुखार भी ठीक है और उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी सुधरा है। डॉक्टरों ने कहा कि जैन को कल आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की एक टीम को उनका ध्यान रख रहे डॉक्टरों की मदद के लिए तैयार रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त टीम में राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल आरजीएसएसएच मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और अन्य प्रमुख निजी अस्पताल के डॉक्टर शामिल हैं।
जैन की स्थिति बिगड़ने के बाद शुक्रवार को उन्हें आरजीएसएसएच से मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। आरजीएसएसएच एक समर्पित कोविड-19 अस्पताल है, लेकिन उसके पास प्लाज्मा थेरेपी करने की अनुमति नहीं है। शहर के सरकारी अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद हमने प्लाज्मा थेरेपी के लिए उन्हें मैक्स अस्पताल में भेजने से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। आरजीएसएसएच अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार को कहा कि मंत्री को निमोनिया हुआ है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी घट गया है, जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों को उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वह 17 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। 
 

Related Posts