YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की एलजी और सीएम के साथ हाईलेवल बैठक शुरू

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की एलजी और सीएम के साथ हाईलेवल बैठक शुरू

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन भी बैठक में मौजूद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए अब तक किए गए इंतजामों और कोविड -19 प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही और क्या नया किया जा सकता है इस पर भी विचार किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर को कोरोना मुक्त करने का जिम्मा अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभाल लिया है। गृहमंत्री अमित शाह कोरोना से त्रस्त दिल्ली के हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए वह अब तक कई बैठकें कर चुके हैं और बीते दिनों ने दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश  अस्पताल का दौरा कर डॉक्टरों से चर्चा भी की थी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात की थी। राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में दूसरी बार एक दिन में संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 19 जून को 3,137 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 77 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 2,112 हो गई है। 
 

Related Posts