YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

नेतन्याहू की जीत अमेरिकी शांति योजना के लिए बेहतर मौका': ट्रंप

नेतन्याहू की जीत अमेरिकी शांति योजना के लिए बेहतर मौका':  ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की करीबी जीत से अमेरिका की प्रस्तावित शांति योजना के लिए यह एक और बेहतर मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, मैं नेतन्याहू को बधाई देना चाहता हूं। ट्रंप ने लगभग सभी परिणामों के बाद यह टिप्पणी की। परिणामों के बाद की स्थिति के अनुसार नेतन्याहू गठबंधन बनाने की स्थिति में हैं। हांला‎कि अमेरिका की शांति योजना अभी तक सामने नहीं आई है। ट्रंप ने इजराइल-फलस्तीनी संघर्ष के समाधान के लिए अपने प्रशासन के वादे को बढ़ावा देने की बात की। ट्रंप ने कहा कि तथ्य यह है कि नेतन्याहू जीत गए हैं और उन्हें लगता है कि शांति के मामले में हम कुछ अच्छी कार्रवाई देखेंगे। ट्रंप ने कहा कि उनके चुनाव अभियान के तार कथित तौर पर रूस से जुड़े होने के मामले में विशेष अभियोजक राबर्ट मूलर द्वारा तैयार पूरी रिपोर्ट उन्होंने अभी तक नहीं देखी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, 'मैंने मूलर की रिपोर्ट को अभीह नहीं देखा है, मैंने मूलर की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।  ट्रंप ने कहा, 'जहां तक मेरा सवाल है, मैं मूलर रिपोर्ट की परवाह नहीं करता हूं। मैं पूरी तरह से बरी कर दिया गया हूं।' ट्रंप और उनकी टीम के रूसियों के साथ संपर्क को लेकर दो साल की जांच से खासा विवाद पैदा हुआ।  ट्रंप के अटॉर्नी जनरल, बिल बर्र द्वारा जारी संक्षिप्त सारांश के अनुसार, मूलर को ट्रंप और रूस के बीच जानबूझकर मिलीभगत का कोई सबूत नहीं मिला। पूरी रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में जारी किए जाने की संभावना है। 

Related Posts