अहमदाबाद । पिछले 24 घंटों में कोराना के 563 नए मामले सामने आए हैं और 21 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 560 लोग ठीक हुए हैं। 563 नए मामलों के साथ गुजरात में कोरोना का आंकड़ा 27880 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद में 314, सूरत में 132, वडोदरा में 44, जामनगर में 10, गांधीनगर, जूनागढ़ और नर्मदा में 7-7, आणंद में 6, भरुच में 5, मेहसाणा में 4, भावनगर, पाटन और खेडा में 3-3, महीसागर, साबरकांठा, बोटाद, गिर सोमनाथ, वलसाड और अमरेली में 2-2, बनासकांठा, राजकोट, पंचमहल, कच्छ, सुरेन्द्रनगर और नवसारी में 1-1 समेत कोरोना के कुल 563 नए मामले 24 घंटों में दर्ज हुए हैं। इस दौरान अहमदाबाद में 401, सूरत में 63, वडोदरा में 51, मेहसाणा में 8, आणंद में 6, अरवल्ली, गांधीनगर और कच्छ में 4-4, खेडा, पंचमहल, पाटन और नर्मदा में 3-3, नर्मदा और साबरकांठा में 2-2, अमरेली, भावनगर, महीसागर, नवसारी, राजकोट और वलसाड में 1-1 समेत 560 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 16 और सूरत में 5 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 329343 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 27880 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए। 27880 पॉजिटिव से अब तक 19917 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1685 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। शेष 6278 मामलों में 6211 मरीजों की हालत स्थिर है और 67 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में आज की तारीख में 224139 लोग कोरन्टाइन हैं। जिसमं 219693 लोग होम कोरन्टाइन और 4446 लोग फैसिलिटी कोरन्टाइन में हैं।
रीजनल वेस्ट
गुजरात में कोरोना के 563 नए केस, 21 मरीजों की मौत, 560 लोग ठीक हुए