मुंबई, । कोरोना वायरस को लेकर मुंबईवासियों के लिए राहत वाली खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कोरोना के प्रतिदिन आने वाले नए मामलों में कमी आई है. लेकिन आस-पास के शहरों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. अब महाराष्ट्र के कुल कोरोना मामलों में मुंबई का प्रतिशत 34 ही रह गया है. इससे पहले जब मार्च महीने में कोरोना के मामले आना शुरू हुए थे तब मुंबई में पूरे राज्य के 30 प्रतिशत मरीज मौजूद थे. इसके बाद अप्रैल और मई महीने में मुंबई में बहुत तेजी के साथ नए मामले सामने आए. अप्रैल के आखिरी तक मुंबई में राज्य के कुल मरीजों का 67 प्रतिशत हिस्सा था. जो मई महीने में घटकर 58 प्रतिशत रह गया था.
- जून महीने में लगातार कम हुआ प्रतिशत
मुंबई में कोरोना के मामले जून के शुरुआती तीन सप्ताह में लगातार कम हुए हैं. जून के शुरुआती 15 दिनों में मुंबई में कोरोना के 19,607 मामले सामने आए थे. ये संख्या राज्य के कुल 43,092 मरीजों का 46 प्रतिशत है. लेकिन 16 से 21 जून के बीच ये 34 प्रतिशत पर आ चुका है. इन सात दिनों में मुंबई में 7195 मामले सामने आए जबकि राज्य में कुल 21,331 मामले सामने आए. अब मुंबई में प्रतिदिन करीब 1000 कोरोना केस रोज सामने आ रहे हैं. सोमवार को ये संख्या 1128 रही. लेकिन सरकार के लिए अब चिंता का सबब मुंबई से सटे अन्य शहर हैं. नवी मुंबई, पनवेल, ठाणे, कल्याण-डोम्बिवली, पालघर, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ में मामले बढ़ रहे हैं. नेशनल हेल्थ मिशन के कमिश्नर डॉ. अनूप कुमार यादव के मुताबिक अब कोरोना के मामले महानगरों से टीयर-2 और टीयर-3 शहरों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इसके पीछे बड़ी संख्या में अप्रवासी मजदूरों की घर वापसी है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में कम हो रहे रोज आने वाले नए कोरोना मामले, मगर पड़ोसी शहरों में बढ़ी संख्या