सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति पर रोक लगाने के बाद फिर से जेट को तेल आपूर्ति शुरू भी कर दी। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में इंडियन ऑयल ने तीसरी बार जेट एयरवेज को ईंधन रोकने की घोषणा की। एक कार्गो एजेंट ने बकाया न चुकाने के कारण एम्स्टर्डम में कंपनी के एक बोइंग विमान को जब्त कर लिया। वहीं नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज के 7 विमानों का पंजीकरण रद्द कर पट्टेदारों को विमानों को देश से बाहर ले जाने की अनुमति दे दी, ताकि वे किसी और कंपनी को ये विमान पट्टे पर दे सकें। नकदी संकट की वजह से जेट एयरवेज अपने 16,000 से अधिक कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। कंपनी के पायलटों के समूह ने प्रबंधन को कानूनी नोटिस भेजा है। इस समय कंपनी का प्रबंधन स्टेट बैंक ऑऱ इंडिया की अगुवाई वाला ऋणदाताओं का समूह कर रहा है।