बॉलीवुड के एनर्जेटिक हीरो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर बेहतरीन फिल्में दी हैं, इसलिए इनकी जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन की हिट जोड़ियों में शुमार किया जाता है। वैसे आपको बतला दें कि इस जोड़ी का रियल लाइफ में ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने ही प्रोफेशनल रवैया अपनाते हुए फिल्मों में साथ काम करना नहीं छोड़ा। संभवत: यही वजह है कि इनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। ऐसे ही तमाम फैंस के लिए यह खबर खुशखबरी जैसी हो सकती है कि दोनों ही एक बार फिर साथ में काम करते नजर आने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक ब्रैंड के लिए साथ में विज्ञापन शूट करेंगे। वैसे सूत्र यह नहीं बता पाए कि ऐड किस ब्रैंड के लिए और किस थीम के तहत शूट होने वाला है। आधिकारिक तौर पर भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताने वाले तो यही बता रहे हैं कि दोनों बहुत जल्द साथ-साथ काम करते नजर आने वाले हैं। यही नहीं बल्कि सूत्र तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि रणबीर और दीपिका की जोड़ी लव रंजन की फिल्म में भी रंग जमाती नजर आने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि डायरेक्टर रंजन की यह जोड़ी पहली पसंद है। बहरहाल आधिकारिक बयान आने तक कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, इसलिए इंतजार करना होगा।
एंटरटेनमेंट
रणबीर और दीपिका फिर दिखेंगे साथ-साथ