बॉलीवुड के खूबसूरत अदाकारा और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को हॉलीवुड से ऑफर मिला है। यह सुन ऐश्वर्या के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के साथ ही ऐश्वर्या हॉलीवुड फिल्मों में कमबैक कर सकती हैं। दरअसल कहा तो यहां तक जा रहा है कि हॉलीवुड की फिल्म के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने तो बकायदा एक टीम भी हायर कर ली है। यहां आपको बतला दें कि ऐश्वर्या हॉलीवुड में तब अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी थीं जबकि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण वहां नजर ही नहीं आईं थीं। इस तरह हॉलीवुड ऐश्वर्या के लिए जानी पहचानी जगह है क्योंकि ऐश्वर्या ने अब तक हॉलीवुड की पांच फिल्में की हैं। इन फिल्मों के नाम ब्राइड एंड प्रिजुडिस, द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाईसेज, प्रोवोक्ड, द लास्ट लीजन और द पिंक पैंथर-2 हैं, जिनमें ऐश्वर्या का सराहनीय काम रहा। इस तरह ऐश्वर्या बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी मशहूर अदाकारा रही हैं, इसलिए उनके कमबैक से उनके फैंस खासे उत्साहित हैं। जहां तक बॉलीवुड में ऐश्वर्या की फिल्म का सवाल है तो वो आखिरी बार 2018 में फिल्म फन्ने खां में राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ काम करती नजर आईं थीं। यह अलग बात है कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर पिट गई थी। अब खबर यह भी है कि ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ मणिरत्नम की अगली फिल्म करती नजर आ सकती हैं, क्योंकि सूत्र दावा कर रहे हैं कि उन्होंने फिल्म साइन किया है। वैसे ये सब कयास ही हैं, क्योंकि अभी तक अधिकारिक घोषणा तो किसी ने भी नहीं की है।
एंटरटेनमेंट
ऐश्वर्या को हॉलीवुड से मिला ऑफर