महज आंख दबाने वाले एक्सप्रेशन के जरिए रातों रात स्टार बनने वाली क्वीन प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। वैसे प्रिया प्रकाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो को फैंस खासा पसंद भी करते हैं। प्रिया प्रकाश को सपोर्टिव एक्सप्रेशन वाले लुक्स के लिए फैंस से तारीफें मिलती ही रहती हैं। ऐसे में पिछले दिनों जब प्रिया प्रकाश ने अपनी एक फोटो पोस्ट की तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि उन्होंने फोटो पोस्ट करने में एक बड़ी गलती कर दी है। इस तस्वीर में प्रिया प्रकाश एक परफ्यूम ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आई हैं। दरअसल हुआ यह कि इस विज्ञापन शूट की कुछ तस्वीरें प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कीं और बतौर कैप्शन उन्होंने ब्रैंड के पीआर टीम द्वारा दिए गए जैनरिक कैप्शन को कॉपी-पेस्ट कर दिया। इसे लेकर ट्रोलर्स ने उनकी आलोचना शुरु कर दी, जिससे प्रिया प्रकाश को अपनी गलती का एहसास भी हो गया और उन्होंने तस्वीर डीलिट करने में देर नहीं की। फिर भी वो तो काफी वायरल हो चुकी थी, जिसमें बतौर कैप्शन लिखा था कि 'टेक्ट कॉन्टेन्ट फॉर इंस्ट्राग्राम एंड फेसबुक'। इस तरह बिना देखे और पढ़े व एडिट किए कैप्शन कॉपी पेस्ट से प्रिया प्रकाश को यह शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। वैसे उनके चाहने वालों की कमी नहीं है, इसलिए कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि यह गलती जानबूझकर की गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा चर्चा में आ सकें। जहां तक फिल्मी सफर की बात है तो प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म ओरु अदार लव बुरी तरह पिट चुकी है और अब वो जल्द ही श्रीदेवी बंगलो से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट
प्रिया प्रकाश फोटो पोस्ट करते ही हुईं ट्रोल