YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे 

दिल्ली सरकार ने कोर्ट में कहा रोजाना 18 हजार कोविड परीक्षण कर रहे 

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में “प्रतिदिन लगभग 18,000 परीक्षण किए जा रहे हैं।”दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, “ हम रोजाना 18,000 टेस्ट कर रहे हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक, अकेले 22 जून को 21,121 सैंपल लिए गए और उस दिन कुल 22,634 टेस्ट किए गए।
ये बात तब कही गई जब अदालत राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 रोगियों के लिए बेड की उपलब्धता से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रही थी। मेहरा ने कहा, “हमने रैपिड टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं और अब तक 55,641 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए हैं। दिल्ली सरकार ने अदालत को यह भी बताया कि उनके पास 430 एम्बुलेंस हैं, जिनमें से 200 केंद्रीकृत एम्बुलेंस ट्रामा सेवा में हैं। भारत में  कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,40,215 मामले सामने आ चुके थे। अगले 24 घंटों में कुल आंकड़ा 15,968 नए मामलों के सामने आने के बाद बढ़कर 4,56,183 हो गया। भारत में एक जून से 24 जून के बीच संक्रमण के 2,65,648 मामले सामने आए और इनमें सबसे ज्यादा मामले पांच राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश के हैं। आईसीएमआर अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देश में कुल 73.5 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से मंगलवार को 2.15 लाख नमूनों की जांच की गई, जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में की गई सबसे ज्यादा जांच है।
 

Related Posts