
पिछले दिनों खबर आई थी कि बिग बॉस-11 के प्रतिभागी रहे विकास गुप्ता का प्रियंका शर्मा के साथ झगड़ा हो गया और अब खबर यह है कि विकास का हिना खान के साथ भी अनबन हो गई है। अनबन बड़ी है, इसलिए दोनों आपस में बातचीत भी नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विकास और हिना के बीच हुए झगड़े की वजह कोई और नहीं बल्कि प्रियांक शर्मा हैं, जो कि हिना के भी अच्छे दोस्त हैं। हिना और विकास में अनबन तब हुई जबकि बॉक्स क्रिकेट लीग मैच चल रहा था। मैच के दौरान ही स्टेडियम में मौजूद लोगों ने नोटिस किया कि दोनों में बातचीत बंद हो गई है। हद यह रही कि उन्होंने एक-दूसरे को हैलो-हाय भी नहीं किया। एक दूसरे से दूरी बनाए रखने वाला नजारा सभी ने देखा, इसलिए अब कहा जा रहा है कि दोनों में झगड़ा जरुर हुआ है। बताया जाता है कि विकास और प्रियांश में झगड़ा हुआ था, जिस पर हिना ने अपने दोस्त प्रियांक का साथ दिया और आदत के मुताबिक विकास ने उससे बात करना ही बंद कर दिया। वैसे सभी ने देखा है कि बिग बॉस के घर में भी हिना और विकास आपस में ही लड़ते देखे जाते थे, लेकिन घर से निकलने के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन अब खबर आ गई है कि इन दोनों में अनबन हो गई है, जिससे बातचीत भी बंद है। कहने वाले कह रहे हैं कि गर्मी शुरु होते ही आपस में अनबन शुरु हो गई है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि जल्द ही सुलह की भी खबरें आ ही जाएंगी।