नोएडा । बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देश के आधार पर संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार से रात्रि कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवा तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों के आवागमन की अनुमति है। गौतमबुद्ध नगर जिले में 141 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमित की पुष्टि हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है। यहां के विभिन्न अस्पतालों से इलाज के दौरान 47 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
डॉ.दोहरे ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे अब जिले में कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,811 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,028 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 763 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
रीजनल नार्थ
गौतमबुद्ध नगर में रात्रि कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया गया