मुंबई, । यूँ तो सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं लेकिन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के तहत 12 अगस्त तक मुंबई की लोकल समेत लंबी दूरी की ट्रेनों का नियमित संचालन रद्द रहेगा। यानि मुंबई लोकल का संचालन सामान्य लोगों के लिए अभी शुरू नहीं होगा, यदि स्थितियाँ सुधरती हैं, तो फैसले में बदलाव किया जा सकता है। मालूम हो कि 22 मार्च से ही लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों और उपनगरीय सेवाओं का संचालन बंद है। हालांकि अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए मुंबई में चल रही मौजूदा 362 सेवाएं चलती रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर सर्विस बढ़ भी सकती हैं लेकिन सामान्य लोगों के लिए और नियमित टाइमटेबल से ट्रेनें 12 अगस्त तक नहीं चलने वाली हैं। इसके अलावा 12 अगस्त तक सामान्य ट्रेनों में बुक की गई सभी टिकट का पूरा रिफंड यात्रियों को दिया जाएगा। रेलवे द्वारा चलाई जा रही मौजूदा लंबी दूरी की ट्रेनें चलती रहेंगी।
रीजनल वेस्ट
12 अगस्त तक नहीं चलेंगी मुंबई की लोकल - लंबी दूरी की ट्रेने भी रहेगी बंद