अहमदाबाद । गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 580 नए केस सामने आए हैं और 532 लोग ठीक हुए हैं। जबकि अहमदाबाद समेत राज्य में 18 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में कोरोना के 219 नए केस सामने आए हैं और 210 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं सूरत में 282, वडोदरा में 45, भरुच में 14, गांधीनगर में 14, राजकोट में 13, आणंद में 8, पाटन में 8, जामनगर में 7, मेहसाणा में 7, भावनगर में 6, सुरेन्द्रनगर में 6, नर्मदा में 6, खेडा में 5, अमरेली में 5, अमरेली में 5, पंचमहल में 4, नवसारी में 4, कच्छ में 3, जूनागढ़ में 2, भावनगर में 8, बोटाद में 2, जामनगर में 2, दाहोद में 2, छोटाउदेपुर में 2, मोरबी में 2, अरवल्ली में 1, महीसागर में 1, साबरकांठा में 1 और अन्य राज्य 5 समेत राज्यभर में कोरोना के कुल 580 कोरोना के नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि अहमदाबाद समेत राज्य में पिछले 24 घंटों में 532 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं और 18 मरीजों की मौत हो गई। जिसमें अहमदाबाद में 8, सूरत में 3, अरवल्ली में 2, भरुच में 2, मेहसाणा में 1, बनासकांठा में 1 और पाटन का एक मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 351179 टेस्ट किए गए, जिसमें 30158 पॉजिटिव केस दर्ज हुए। 30158 मामलों में राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6348 है। जिसमें 6287 मरीजों की हालत स्थिर है और 61 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं। जबकि अब तक राज्य में कोरोना से 1772 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज की तारीख में राज्य में 234424 लोग कोरन्टाइन हैं। जिसमें 230792 होम कोरन्टाइन और 3632 लोग फैसिलिटी कोरन्टाइन हैं।
रीजनल वेस्ट
गुजरात में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 30000 के पार, अब तक 1772 मरीजों की मौत - 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 580 नए केस, 532 ठीक हुए और 18 मौतें