अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के फिल्म जीरो के बाद से अभी तक कोई दूसरी फिल्म साइन न करने और लगातार भारतीय क्रिकेट टीम या आईपीएल के मैचों में उनकी व्यस्तता देख इस बात की अटकलें हैं कि अनुष्का अभिनय की बजाय अब निर्देशन में ज्यादा दिलचस्पी ले रही हैं। अनुष्का बतौर फिल्म निर्माता एनएच 10 और परी जैसी फिल्में बना चुकी हैं और उनका अपना प्रोडक्शन हाउस कुछ बड़े ओटीटी के लिए भी इन दिनों कंटेंट तैयार कर रहा है। वहीं अनुष्का जब ऑस्ट्रेलिया में थीं तो निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर उड़ी अफवाह का उन्होंने जोरदार खंडन किया था। ये फिल्म वही है जिसके लिए अब उनकी जगह आलिया भट्ट का नाम तय हो गया है।
वहीं अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीनस्लेट फिल्म्स ने इस तरह की बातों को आधारहीन बताते हुए कहा कि यह अनुष्का के खिलाफ जारी अफवाहें हैं जिनपर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिये। ये इसलिए फैलाई जा रही हैं क्योंकि अनुष्का आजकल आईपीएल देखने में लगी है।
एंटरटेनमेंट
अनुष्का के निर्देशन में जाने की अटकलें