नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है। स्पेशल सेल को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसमें पता चला था कि खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के आतंकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते हैं। इसके बाद स्पेशल सेल ने समय रहते कार्रवाई कर तीनों को दबोच लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन तीनों के मोबाइल फोन से खालिस्तान मूवमेंट से संबंधित फोटो और कई भड़काऊ वीडियो भी बरामद किए गए हैं। डीसीपी (स्पेशल सेल) संजीव कुमार यादव ने कहा कि पुलिस को खालिस्तान लिबरेशन फोर्स समर्थक मोहिंदर की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। वह राजधानी में एक आतंकवादी गतिविधि देने की योजना बना रहा था। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 15 जून को हस्तसाल के पास से मोहिंदर को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद हरियाणा के कैथल जिले से लवप्रीत को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद में पंजाब के मनसा में से गुरतेज को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि ये लोग विदेशों में बैठे अपने आकाओं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनकी योजना जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कौन-कौन इनके निशाने पर था और कौन इनका मददगार था।
लीगल
स्पेशल सेल ने किया खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़