नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2948 मामले रिकार्ड हुए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,188 हो गई। पिछले 24 घंटे में यहां 66 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 2558 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 2210 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक दिल्ली में कुल 49,301 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 28,329 एक्टिव केस हैं।
इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ टेस्टिंग में भी तेजी आई है। 26 जून यानी शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2,20,479 नमूनों की जांच की गई है। 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंची