बेंगलुरू । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सरकार ने 5 जुलाई से प्रत्येक रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार से रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोनावायरस को लेकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। रविवार को जरूरी चीजों के अलावा किसी और गतिविधि की इजाजत नहीं होगी। वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के कमिश्नर सब्जियों के और थोक बाजार स्थापित करने को लेकर काम करेंगे ताकि शहर भर में किराना दुकानों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने से रोका जा सके। पिछले एक हफ्ते के दौरान बेंगलुरू में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि सरकार को आनन फानन में शहर के विधायकों, सांसदों के साथ-साथ राज्य के बड़े अधिकारियों की एक बैठक बुलानी पड़ी। आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए नए कोविड ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जा रहे हैं।
एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने शहर में लॉकडाउन की संभावना से साफ इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का सवाल ही नहीं उठता।
रीजनल साउथ
बेंगलुरू प्रत्येक रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन