YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) थियेटर के अस्तिव बचाने अहाना आई आगे

(रंगसंसार) थियेटर के अस्तिव बचाने अहाना आई आगे

दुनियाभर में कोरोनावायरस के चलते मंच की पूरी तरह ठप्प हो गई है। ऐसे में अभिनेत्री अहाना कुमरा चिंता जताई है। अभिनेत्री थियेटर के अस्तित्व को बचाने में सहायता के लिए जी थिएटर के मास फंडरेजिंग अभियान में शामिल हो गई हैं। उन्‍होंने कहा कि इसके समर्थन और अस्तित्व को बचाने के लिए हम सबको एक साथ आने की आवश्यकता है। अहाना ने कहा कि "थिएटर उद्योग के प्रत्येक व्यक्ति, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरा मन कराह उठता है। हमारा समुदाय हमेशा से आपसी सद्भाव वाला रहा है, ऐसे में हम सभी को हरसंभव सहायता करनी चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि "मैं आज जो भी हूं, उसमें योगदान देने वाले उन सभी लोगों के लिए मैं अपनी ओर से मदद करने को लेकर खुश हूं।" इस अभियान के बारे में राकेश बेदी ने कहा कि "अपने करियर के 40 वर्षों के दौरान मैंने थियेटर को कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित और फलते-फुलते देखा है और मुझे विश्वास है कि उद्योग इस झटके से भी बाहर निकल जाएगा। इस पहल में मैं अपना योगदान देने और पहल की सहायता करने को लेकर खुश हूं।"
 

Related Posts