YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंगसंसार) आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा एक 'अहम सबक'

(रंगसंसार) आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा एक 'अहम सबक'

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से एक अहम सबक सीखा है। दरअसल वह आमिर के काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने आमिर से मिले एक सबक के कारण जानबूझकर 'शुभ मंगल सावधान' के मूल संस्करण को नहीं देखा। यह तमिल फिल्म 'कल्याण समयाल साधम' का रीमेक है। आयुष्मान ने कहा कि "मैंने यह मूल संस्करण अब तक नहीं देखा है। मुझे लगता है कि यह मेरी स्क्रिप्ट को समझने का अपना तरीका है। यदि मुझे रीमेक मिलती है तो ओरिजनल वर्जन देखने की बजाय सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ता हूं।" आयुष्मान ने कहा कि यह उन्होंने आमिर खान से सीखा है। उन्होंने कहा, "मैं एमटीवी प्रजेंटर के तौर पर 'गजनी' के लिए उनका इंटरव्यू ले रहा था। तब मैंने उनसे सवाल पूछा कि 'फिल्म मूल संस्करण से कैसे अलग है?' तो उन्होंने कहा, 'मैंने मूल देखा ही नहीं है!' मैं वास्तव में उनसे प्रभावित हो गया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और यह बहुत अच्छी थी। फिर मैंने भी ऐसा किया और मुझे यह बहुत अहम सबक लगा जो मैंने उनसे सीखा।"   
 

Related Posts