YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कंगना को शर्मिंदगी हुई महसूस

कंगना को शर्मिंदगी हुई महसूस

अपने विवादित बयानों से सदा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने कहा है कि वो बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। दरअसल कंगना और आलिया भट्ट के बीच फिल्म मणिकर्णिका की रिलीज के वक्त से विवाद चल रहा है, जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विवाद के चलते कंगना रनौत आलिया पर तीर छोड़ने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती हैं। इसलिए इस बार कंगना रनौत ने आलिया के साथ खुद की तुलना करने को माध्यम बनाकर हमला बोल दिया है। इससे पहले कंगना ने आलिया की फिल्म गली बॉय में उनकी एक्टिंग को लेकर रिएक्ट किया। एक साक्षात्कार के दौरान कंगना ने कहा कि 'मैं तो शर्मिंदा हूं, गली बॉय की परफॉर्मेंस में मुझे हराने जैसा क्या था? वापस से वही मुंहफट वाली लड़की का रोल।' गौरतलब है कि इससे पहले भी कंगना आलिया और रणबीर की खिंचाई कर चुकी हैं। कुल मिलाकर कंगना जिस तरह के बयान देती हैं उससे तो यही लगता है कि अब वो खुद अपने ही बयानों से शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं, जबकि माध्यम उन्होंने एक बार फिर आलिया को बनाया है। 

Related Posts