
नई दिल्ली । कोरोना वायरस की मार पड़ने के बाद अब कई बड़े ब्रांड्स दिल्ली की प्रीमियम मार्केट्स से दुकानें दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल इन प्रीमियम मार्केट्स में दुकानदारों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है लेकिन अब ये महंगा किराया उनके बजट के हिसाब से फिट नहीं हो पा रहा है। साल 2020 में दुकानदारों को बिजनेस बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है इसीलिए वो अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं। पिछले कुछ महीने में लगभग न के बराबर कारोबार होने की वजह से कुछ जाने-माने ब्रांड्स अब कॉस्ट प्रेशर में आ गए हैं। बिक्री तो हो नहीं रही लेकिन दूसरी तरफ उन्हें किराया बराबर देना पड़ रहा है। कपड़ों के कई ब्रांड्स अब दिल्ली के कनॉट प्लेस और खान मार्केट से निकलकर दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने की तैयारी में है।