YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फुटबॉल टीम के लिए तकनीकी निदेशक नियुक्त करेगा एआईएफएफ

फुटबॉल टीम के लिए तकनीकी निदेशक नियुक्त करेगा एआईएफएफ

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) टीम के लिए नया तकनीकी निदेशक नियुक्त करने जा रहा है। एआईएफएफ ने पिछले लगभग दो साल से खाली पड़े इस पद के लिये चार उम्मीद्वारों का चयन किया है। जिन उम्मीद्वारों का चयन किया गया है उनमें आस्ट्रेलिया के स्कॉट ओडोनेल, जार्जिया के गाइओज दारसादेज, रोमानिया के डोरू इसाक और पुर्तगाल के जार्ज कास्टेलो शामिल हैं। ओडोनेल पहले भी इस पद पर रहे हैं। 
राष्ट्रीय कोच के चयन के समय ही इनमें से किसी एक को तकनीकी पद पर नियुक्त किये जाने की संभावना है। इस संबंध में पूर्व खिलाड़ी श्याम थापा की अगुवाई वाली एआईएफएफ तकनीकी समिति को महासंघ ने 15 अप्रैल को बैठक के लिये बुलाया है। एआईएफएफ सूत्रों ने कहा, ‘‘सभी का ध्यान राष्ट्रीय कोच की नियुक्ति पर टिका है लेकिन एआईएफएफ तकनीकी निदेशक की नियुक्ति करने के लिये भी तैयार है और राष्ट्रीय कोच के चयन के दौरान यह नियुक्ति भी हो सकती है।’

Related Posts