YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल सकते हैं मनोज तिवारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल सकते हैं मनोज तिवारी

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किये जा सकते हैं। इससे पहले हर्षल पटेल और मनजोत कालरा के फिट नहीं होने के कारण कैपिटल्स टीम प्रबंधन ने नये खिलाड़ी को शामिल करने एक ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया। 
दिल्ली के अधिकारी ने कहा कि ट्रायल्स इसलिए रखा गया क्योंकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और टीम सलाहकार सौरभ गांगुली अंतिम फैसला लेने से पहले खिलाड़ियों को देखना चाहते थे। 
इस अधिकारी ने कहा कि हम एक हरफनमौला खिलाड़ी और बल्लेबाज की खोज में हैं और इसके लिए अभी हमारे पास तकरीबन छह खिलाड़ी हैं। इससे सही खिलाड़ी के चयन में सहायता मिलेगी। जो खिलाड़ी चुना जाएगा वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होगा।
तिवारी को जयपुर में हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसलिए वह लीग में कॉमेंट्री कर रहे थे। दिल्ली का यह सीजन अभी तक मिलाजुला रहा है। उसने अभी तक छह मैच खेले हैं और तीन में उसे हार तो तीन में जीत मिली है। वह 8 टीमों की अंक टेबल में छह अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

Related Posts