YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

डॉ केके अग्रवाल बोले दिल्ली में कोरोना का पीक खत्म

डॉ केके अग्रवाल बोले दिल्ली में कोरोना का पीक खत्म

नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना वायरस का पीक निकल चुका है। यह कहना है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ केके अग्रवाल का राजधानी में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच डॉ केके अग्रवाल की ये बात राहत देने वाली है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव कब आएगी, यह कह पाना मुश्किल है। डॉ अग्रवाल ने ये भी कहा कि हम मानकर चल रहे हैं कि दिल्ली में 30 लाख लोगों को अब तक कोरोना वायरस हो चुका होगा।
उन्होंने कहा कि जब तक ये वायरस नया है और जब तक ये 70 फीसदी जनसंख्या को संक्रमित नहीं कर लेता तब तक वेव आएंगी और जाएंगी। हम यह कहते हैं कि 20 से 25 फीसदी लोग जब संक्रमित हो जाएं तो पहली वेव खत्म हो जाती है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि हम ये मानकर चल रहे हैं कि दिल्ली में 30 लाख लोगों को अब तक कोरोना वायरस हो चुका होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव कब आएगी और ये कैसी होगी इसके बारे में बता पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगले 4 साल तक मास्क पहनना अनिवार्य है। लोग आज बाहर ज्यादा सेफ हैं, क्योंकि घर के अंदर अगर एक भी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है तो ये पूरे परिवार को हो जाएगा। पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा कि आज की तारीख में हम यह मानकर चल रहे हैं कि जिस व्यक्ति को एक बार कोरोना वायरस हो चुका है उसे दोबारा ये नहीं होगा, क्योंकि अभी तक ऐसा कोई भी केस सामने नहीं आया है।
डॉ अग्रवाल ने साथ ही ये भी कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। 21 साल से कम उम्र के बच्चों में अगर यह बीमारी फैलती है तो वो बिना दवाई के भी ठीक हो जाएंगे। वहीं, जिन महिलाओं को कोरोना वायरस है उन्हें और उनके बच्चों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर वाले लोगों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
 

Related Posts