YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में 90 हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित 

दिल्ली में 90 हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित 

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई और जान गंवाने वालों का आंकड़ा 2803 हो गया है। इस दौरान 1644 लोग ठीक भी हुए हैं और अब तक 59,992 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। राजधानी में अभी 27,007 एक्टिव केस हैं, वहीं, 16,703 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मीडिया से रूबरू हुए। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में कोरोना की महामारी उस खतरनाक स्थिति में नहीं है जिसका पहले अंदेशा जताया जा रहा था। उन्‍होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम ऐसा करने में सफल हो पाए हैं।
सीएम ने कहा, 'जब लॉकडाउन खोला तब उम्मीद तो थी कि केस बढ़ेंगे लेकिन इतनी तेजी की उम्मीद नहीं थी। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार की एक वेबसाइट है, वह वेबसाइट हमें यह बताती है कि आने वाले समय में कोरोना के क्या प्रोजेक्शन होंगे। उस वेबसाइट में अनुमान लगाया गया था कि जिस स्पीड से केस दिल्ली में बढ़ रहे थे, उसके मुताबिक 30 जून को दिल्ली में एक लाख के करीब केस  होंगे उसमें से लगभग 60,000 एक्टिव केस होंगे और लगभग 15000 बेड की जरूरत होगी।
 

Related Posts