YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

स्पाइसजेट अपने बेड़े में शा‎मिल करेगी 16 बोइंग 737-800 एनजी ‎विमान

 स्पाइसजेट अपने बेड़े में शा‎मिल करेगी 16 बोइंग 737-800 एनजी ‎विमान

 उड़ानें रद्द होने की समस्या को कम करने और अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू स्तर पर अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है। सभी विमान बिना चालक दल के विमान पट्टे पर लेने की व्यवस्था के तहत लिए जाएंगे। स्पाइसजेट ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इस व्यवस्था के तहत पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी बिना चालक दल के किसी एयरलाइन को विमान किराए पर देती है जबकि वेट लीज के तहत पूरे चालक दल के साथ विमान पट्टे पर दिया जाता है। एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट बिना चालक दल के विमान किराए पर लेने की व्यवस्था के तहत अपने बेड़े में 16 बोइंग 737-800 एनजी विमान शामिल करेगी। विमानों के आयात के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पास अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया गया है। कंपनी ने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले दस दिन में स्पाइसजेट के बेड़े में विमान शामिल होने लगेंगे।

Related Posts