बजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक पल्सर 180अब भारत में बंद कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने बजाज 180 को नई बाइक बजाज पल्सर 180एफ से रिप्लेस करने जा रही है। नई बाइक स्टैंडर्ड पल्सर 180 वाले प्लैटफॉर्म पर ही आधारित है, लेकिन इसमें पल्सर 220एफ की तरह सेमी-फेयरिंग दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पल्सर 180 का प्रॉडक्शन ही बंद कर दिया गया है।अब सिर्फ स्टॉक में बची बाइक ही कंपनी के पास अवेलेबल है। बजाज पल्सर 180एफ को कंपनी ने मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया था। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,251 रुपये है। इस बाइक का फ्यूल टैंक, टायर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई पार्ट्स पल्सर 220एफ वाले ही हैं। दोनों बाइक्स में सबसे बड़ा फर्क इनके इंजन का है। पल्सर 180एफ में 178 सीसी एयर-कूल्ड, कार्ब्युरेटेड इंजन है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ब्रेकिंग की अगर बात की जाये तो, तो इसके फ्रंट में 260 एमएम डिस्क और रियर में 230 एमएम डिस्क दिया गया है। पल्सर 180एफ में अभी एबीएस नहीं दिया गया है।हांलाकि नए सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही इसे एबीएस से लैस कर दिया जाएगा। एबीएस जुड़ने के बाद इस बाइक की कीमत में 6000 से 8000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है। मार्केट में इस फेयरिंग मोटरसाइकल की टक्कर सुजुकि जिग्सर एसएफ, टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 और हॉन्डा सीबी हॉर्नेट 160 आर जैसी बाइक्स से मानी जाती है। बता दें कि कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी पल्सर 180 लिस्टेड है। माना जा रहा है जल्द ही कंपनी आधिकारिक तौर पर नई पल्सर रेंज को वेबसाइट पर अपडेट करेगी।