नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई जंग शुरू की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि राजधानी में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है। प्लाज्मा बैंक के पहले दिन कुल दस लोगों ने अपना प्लाज्मा दिया। जो कि कोरोना वायरस को मात देने में कारगर साबित हो सकता है। अधिकारी ने बताया कि प्लाज्मा बैंक के पहले दिन कुल दस लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जबकि तीन लोगों को प्लाज्मा दिया गया। दिल्ली के अस्पताल में प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है, दो देश का पहला प्लाज्मा बैंक है। अस्पताल के ही 5-6 स्टाफ जो कि कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं, उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की इम्यूनिटी काफी कम हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में जो व्यक्ति कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुका है, अगर वह अपना प्लाज्मा कोरोना पीड़ित व्यक्ति को दे दे तो उससे फायदा मिल सकता है आईसीएमआर की ओर से प्लाज्मा थैरेपी के लिए देश के कई राज्यों को मंजूरी दी गई है। दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में अगर प्लाज्मा डोनर आगे आते हैं तो इससे इलाज में काफी फायदा हो सकता है। प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइन्स बनाई गई हैं।दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए एक नंबर, ईमेल आईडी भी शुरू की गई है। इसके अलावा सरकार की ओर से खुद रिकवर हो चुके लोगों से प्लाज्मा देने की अपील की जा रही है।
रीजनल नार्थ
प्लाज्मा बैंक के जरिए कोरोना से दिल्ली की लड़ाई