नई दिल्ली । बालों को काला, घना और स्वस्थ बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के उपाय अपनाती हैं। यदि आप बालों को चमकदार, लंबा और घना बनाने के लिए कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं,तब मेयोनीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और मोमोज के साथ अक्सर खाया जाने वाला मेयोनीज बालों को सॉफ्ट बनाने में बहुत असरदार साबित होता है। मेयोनीज लगाने से न सिर्फ बालों की चमक बढ़ जाती है, बल्कि उनकी फ्रिजीनेस भी खत्म हो जाती है। दरअसल मेयोनीज उन तत्वों से तैयार किया जाता है, जिनसे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। मेयोनीज वेजीटेबल ऑयल, अंडे, विनेगर और नींबू के रस से तैयार किया जाता है और ये सभी तत्व बालों को हेल्दी रखने के लिए जाने जाते हैं। वहीं कुछ ब्रांड्स में ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल किया जाता है। इन तत्वों से बालों की कुदरती नमी बरकरार रहती है। इसकारण मेयोनीज के नियमित इस्तेमाल से आपको मिलते हैं सिल्की हेयर, अच्छी बात ये है कि सीधे बालों से लेकर घुंघराले बालों तक, हर तरह के बालों के लिए यह एकदम सही है।
मेयोनीज में इस्तेमाल होने वाले विनेगर डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है। विनेगर से बालों का पी-एच बैलेंस मेंटेन रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह स्काल्प में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को भी प्रभावी तरीके से रोकता है। अंडे की बात करें तो इसमें पेप्टाइड्स होते हैं, जिनसे हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। मेयोनीज में इस्तेमाल होने वाले अंडे की जर्दी प्रोटीन और फैटी एसिड्स से भरपूर होती है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है।
आरोग्य
काला, घने और लंबे बालों के लिए करे मेयोनीज का इस्तेमाल