स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2 यानी सॉटी-2 का ट्रेलर जारी किया जा चुका है, लेकिन इससे पहले फ़िल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डांस प्रेक्टिस करते नजर आ गए हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल इस फिल्म में ये तीनों ही लीड रोल में हैं। ट्रेलर रिलीज़ से महज एक दिन पहले तीनों ही स्टार्स मुंबई की एक डांस क्लास में पहुंचे थे, जहां इन्होंने जमकर डांस प्रैक्टिस की। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं जबकि फ़िल्म को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया में करण जौहर बयान दिए जा रहे हैं, जिससे एक अलग तरह का माहौल बना हुआ है। ट्रेलर जारी होने से पहले जब फ़िल्म का पोस्टर जारी किया गया था तो लोगों ने उसे खासा लाइक भी किया। पोस्टर में भी डांसर का अंदाज़ देखते ही बनता है। दरअसल टाइगर श्रॉफ की पहचान एक अभिनेता के साथ ही साथ एक अच्छे डांसर की भी है। जहां तक डांस क्लास की बात है तो इसमें टाइगर श्रॉफ कुछ अलग अंदाज़ में नज़र आए थे, जिसे लेकर मीडिया में चर्चा हो रही है। यहां आपको बतला दें कि टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 फ़िल्म साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की सीक्वल है। यह फिल्म तब करण जौहर के निर्देशन में बनी थी और इससे वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
एंटरटेनमेंट
सॉटी-2 के लिए डांस प्रेक्टिस करते नजर आए टाइगर, अनन्या और तारा