मुंबई । महाराष्ट्र में शनिवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,000,74 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 7,074 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में आने वाले मामलों का रिकॉर्ड है। वहीं पिछले 24 घंटे में 295 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गया है। राज्य में शनिवार को 3,395 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और यहां रिकवरी रेट 54.07% है।
अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,163 मामले सामने आए हैं वहीं 68 लोगों की मौत हुई है। शहरमें अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,237 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 4,830 है। मुंबई में 24,963 एक्टिव मामले हैं।
रीजनल नार्थ
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,000,74 पहुंची