बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख की हाल की फिल्में भले ही ज्यादा कमाई करने वाली साबित न हुई हों, लेकिन उन्होंने अपनी 22 पुरानी फिल्मों के राइट्स एक सैटलाइट चैनल को करोड़ों में बेच कर अच्छी खासी कमाई कर ली है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शाहरुख ने जिन फिल्मों के राइट्स बेंचे हैं उनमें 'हैपी न्यू इयर', 'चेन्नै एक्सप्रेस', 'ओम शांति ओम', 'डियर जिंदगी', 'दिलवाले', 'स्वदेश', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' आदि शामिल हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पुरानी फिल्मों की डील में यह सबसे बड़ी डील साबित हुई है। शाहरुख ने इन फिल्मों के राइट्स बेचने के लिए जितने पैसे लिए हैं वो आप सोच भी नहीं सकते हैं। ट्रेंड ऐनालिस्ट भी कह रहे हैं कि यह डील किसी अनसुनी कहानी सी है क्योंकि इसमें 'पहेली', 'बिल्लू', 'चमत्कार', 'अंजाम', 'राम जाने' जैसी पुरानी फिल्मों के राइट्स भी बेंचने की बात सामने आ रही है। सैटलाइट चैनल के लिए भी यह हाल के दिनों की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है। अब इससे शाहरुख ने कितने कमाए हैं इसकी बात फिलहाल सामने नहीं आ पाई है, लेकिन कमाई मोटी हुई है, इसलिए चर्चा में तो यही है।
एंटरटेनमेंट
फिल्मों के राइट्स बेंच शाहरुख ने कमा लिए करोड़ों