बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान इन दिनों मध्य प्रदेश में दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने पहले महेश्वर में शूटिंग की थी इसके बाद मांडू में भी उन्होंने कुछ शॉट शूट किए हैं। बताया जा रहा है कि पिछली फिल्मों की ही तरह दबंग-3 में भी सलमान के जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेंगे। वैसे सलमान की फिल्मों में रोमांस तो होता है लेकिन किसिंग सीन नहीं होते हैं। इस पर अनेक बार सवाल किए गए हैं, ठीक वैसे ही जैसे कि सलमान शादी कब करेंगे और किससे करेंगे? किसिंग सीन के बारे में सलमान का कहना है कि 'आज इस दौर में भी जब स्क्रीन पर किसिंग सीन आता है, तो हम सभी को अजीब फील होता है। अब आप चाहें तो इसे किसी भी तरीके से देख सकते हैं, लेकिन मैं हमेशा अपना ध्यान क्लीन सिनेमा पर ही रखता हूं।' बकौल सलमान खान, 'हमारे बैनर में ऐसी फिल्में होनी चाहिए, जिसमें नॉटीनेस और एक्शन के साथ ही रोमांस भी हो ताकि सभी साथ बैठकर फिल्म देख सकें। मैं इसी चीज को बनाए रखने में विश्वास करता हूं। ऐसे में यदि कोई पिक्चर ए रेटेड होगी, तो वह एक्शन के कारण होगी। दरअसल मैं तो फिल्मों में किसिंग सीन देने या फिर न्यूडिटी के लिए तो कतई नहीं बना हूं।' यहां आपको बतला दें कि सलमान की अवेटेड फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट
सलमान ने कहा एक्शन के लिए बना हूं किसिंग के लिए नहीं