YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

मंडी में फोरलेन काम से लोग हो रहे परेशान

मंडी में फोरलेन काम से लोग हो रहे परेशान

मंडी । हिमाचलप्रदेश के कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन का काम चल रहा है। इस बीच मंडी में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। दरअसल, मंडी से सात मील के बीच कटिंग वर्क जारी है। इस कार्य को केएमसी कंपनी कर रही है और यहां पर एनएचएआई के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। हालांकि, यहां की भौगोलिक परिस्थियां थोड़ी विपरित हैं, जिस कारण कार्य करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन इस चुनौती से पार पाने के लिए जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका किसी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। कई बार तो पहाड़ पर कटिंग का कार्य चला होता है और नीचे हाईवे से वाहनों को गुजारा जा रहा होता है। अधिकतर समय यहां लंबा जाम, आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। दिन के समय कटिंग कार्य को करने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे का ट्रेफिक रोका जा रहा है, जिस कारण हाईवे से गुजर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों की कटिंग के बाद जो मलबा निकल रहा है उसे हाईवे किनारे की फेंका जा रहा है, जिस कारण हाईवे संकरा हो गया है। इस कारण भी ट्रेफिक जाम हो रहा है। दरअसल, हाईवे पर जगह-जगह गढ्डे पड़े हुए हैं, जिन्हें भरने की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और धूल मिट्टी से निजात दिलाने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। वहीं, जब इस बारे में केएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज शेखर से बात की गई तो उन्होंने हाईवे पर गिरे मलबे को जल्द हटाने की बात कही और कहा कि नियमों को ध्यान में रखकर ही सारा कार्य किया जा रहा है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिला ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियां विपरित होने के कारण कार्य करने में काफी ज्यादा परेशानी आ रही है। बावजूद इसके केएमसी कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करे।
 

Related Posts