कानपुर । गैंगस्टर विकास दुबे से एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस के डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा की बेटी ने पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की बात कही है। देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ने कहा कि वह डॉक्टर बनने के अपने सपने को छोड़ देंगी और अपने पिता की तरह ही पुलिस फोर्स ज्वाइन करेंगी। वैष्णवी ने कहा कि 'मैं विकास दुबे जैसे अपराधियों को वहीं भेजूंगी, जहां उनकी असली जगह है।' वहीं, शहीद देवेन्द्र की छोटी बेटी वैशाली सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। अभी 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही वैशाली ने कहा कि वो सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि शहीद की बेटियों ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी से पहले गांव की बिजली क्यों काट दी गई? उनके पिता ने पहले ही एक अधीनस्थ अधिकारी पर अनुशासनहीनता और अनियमितता के आरोप लगाए थे, उसपर जांच क्यों नहीं की गई। शहीद की बेटियों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, कानपुर के पूर्व एसएसपी व स्पेशल टास्क फोर्स के डीआईजी अनंत देव ने पुष्टि की है कि मिश्रा ने एसओ के व्यवहार के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि 'सीनियर्स और जूनियर्स के बीच इस तरह के मतभेद लगभग हर पेशे में आम है। मुझे नहीं लगता कि इस घटना से कोई सीधा संबंध था।'
रीजनल नार्थ
पुलिस ज्वाइन कर विकास दुबे जैसों को भेजूंगी असली जगह: शहीद की बेटी