YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाब में होगी 4000 से ज्यादा हेल्थ स्टाफ की भर्ती -पंजाब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट करेगा परीक्षा आयोजित     

पंजाब में होगी 4000 से ज्यादा हेल्थ स्टाफ की भर्ती -पंजाब मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट करेगा परीक्षा आयोजित     

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के 4,000 से अधिक पदों को मंजूरी दी है। ये 4000 पोस्ट तकनीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ओप्थेल्मिक अफसर, चिकित्सा/मानसिक सामाजिक कार्यकर्ता, ऑपरेशन थियेटर सहायक इत्यादि के लिए है। कोरोना महामारी के कारण, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जिम्मेदारी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट को दी गई है। अधिकारी ने कहा, विश्वविद्यालय इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, मौजूदा सत्र के लिए इसके विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति को इन परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित करने के लिए कहा गया है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के कारण परीक्षा आयोजित न करने का निर्देश चिकित्सा शिक्षा विभाग पर लागू नहीं है। मेडिकल स्टाफ भर्ती के अलावा, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर राज्य में विश्वविद्यालय और कॉलेज की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सिंह ने अपनी साप्ताहिक 'आस्क कैप्टन' फेसबुक लाइव में ऐलान किया कि विद्यार्थियों को पिछले साल के परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रमोट किया जाएगा और उनके पास विकल्प होगा कि वे बाद में इम्तिहान दे लें।
 

Related Posts