YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 66 हजार रुपये में बिका, 136 किलोग्राम का बकरा  -हिमाचल के बिलासपुर में काजू-बादाम खिलाता था मालिक

 66 हजार रुपये में बिका, 136 किलोग्राम का बकरा  -हिमाचल के बिलासपुर में काजू-बादाम खिलाता था मालिक

बिलासपुर। आजकल यहां 66 हजार रुपए कीमत के बकरे की चर्चा लोगों के साथ ही सोशल मीडिया पर आम है। हिमाचल के बिलासपुर जिले के मंडी के व्यापारी जागीर खान ने 136 किलो के इस बकरे को खरीदा है। घुमारवीं उपमड़ल के तहत ओ वाली पंचायत अमरपुर के ज्ञान चंद ठाकुर का यह 14 महीने का यह बकरा बीटल नस्ल का था। इसकी ऊंचाई साढ़े चार फुट और लंबाई आठ फुट थी, जिसे उन्होंने 66000 हजार रुपए में बेचा है।
 ज्ञान चंद ठाकुर ने इस बकरे को बहुत लाड प्यार के साथ पाला था। बकरे को शुरू से ही अच्छी खुराक दी जाती थी, जिसमें काले चने के साथ हफ्ते में एक दिन काजू-बादाम भी दिए जाते थे। ठाकुर ने बीटल नस्ल की बकरी पंजाब से खरीद कर लाई थी तथा उसके बच्चे हुए हैं, जिनमें एक बकरे को 66000 रुपये में बेच दिया है। व्यापारी को यह बकरा काफी पंसद आया था तथा जितना दाम मांगा गया था, उतना ही व्यापारी ने दे दिया है।
 

Related Posts