चंडीगढ़ । देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में आने वाले दूसरे प्रदेश के लोगों के लिए नियम और सख्त कर दिए हैं। अब पंजाब में प्रवेश करने वाले लोगों को विदेश से आने वाले यात्रियों की तरह ही 14 दिन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। दरअसल, पंजाब में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। सूबे में कोरोना के केस 6600 के पार हो चुके हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कारण पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के नियम में सख्ती कर दी है। पंजाब में अब उन्हीं वाहनों को आने की इजाजत दी जाएगी, जिनका ई-रजिस्ट्रेशन हुआ होगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को टोल पर रोक लिया जाएगा और वहीं पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। यही नहीं पंजाब में प्रवेश करने से पहले यात्री को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से यात्रियों को पंजाब आने से पहले ई रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उसे क्वारंटान किया जाएगा। अगर कोई पंजाब से दूसरे राज्य एक दिन के लिए भी जाता हैं तो उसे वापस आने पर 14 दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
रीजनल नार्थ
पंजाब में प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग करवाना जरूरी