अहमदाबाद । गुजरात में पिछले 5 दिनों से कोरोना के औसत 700 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं और हर दिन नया रिकार्ड कायम हो रहा है। पिछले 24 घंटों में 778 नए केसों के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 37000 को पार कर गया है। 24 घंटों में 421 लोग स्वस्थ हुए हैं और 17 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सूरत शहर में 204, अहमदाबाद शहर में 172, वडोदरा शहर में 49, सूरत जिले में 45, राजकोट शहर में 32, वलसाड में 21, वडोदरा जिले में 19, अहमदाबाद में जिले में 15, मेहसाणा में 15, भरुच में 15, कच्छ में 15, कच्छ में 14, गांधीनगर में 13, नवसारी में 13, भावनगर शहर में 12, बनासकांठा में 12, खेडा में 11, सुरेन्द्रनगर में 11, आणंद में 10, भावनगर में 9, जामनगर शहर में 8, राजकोट जिले में 8, जूनागढ़ शहर में 7, महीसागर में 7, अमरेली में 6, दाहोद में 6, जूनागढ़ जिले में 6, गांधीनगर शहर में 5, पाटन में 5, मोरबी में 5, अरवल्ली में 4, पंचमहल में 4, गिर सोमनाथ में 3, तापी में 3, साबरकांठा में 2, छोटाउदेपुर में 2, जामनगर में 2, जामनगर में 2, नर्मदा में 1, बोटाद में 1 और देवभूमि द्वारका में 1 समेत राज्य में कोरोना के कुल 778 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान सूरत शहर जिले में 76 और अहमदाबाद में 124 समेत राज्यभर में 421 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हो गई। जिसमें अहमदाबाद शहर में 7, सूरत शहर और जिले में 6, अरवल्ली में 2, बनासकांठा में 1 और खेडा में 1 मरीज की मौत शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 425830 टेस्ट किए गए और इसमें 37636 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें से अब तक 26744 लोग ठीक हो चुके हैं और 1979 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना के शेष 8913 एक्टिव केसों में 8852 मरीजों की हालत स्थिर है और 61 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं।
रीजनल वेस्ट
गुजरात में रोज नए रिकार्ड बना रहा है कोरोना, 24 घंटों में 778 नए केस