YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

रूमी जाफरी की नई फिल्म में साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी

रूमी जाफरी की नई फिल्म में साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी

 हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बदला को लेकर इन दिनों बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन खबरों में है। फिल्म के सफल होने के साथ ही वह फिल्म के निर्माता शाहरुख खान से पार्टी मांग रहे हैं। परंतु उल्टा शाहरुख खान ने ही साफ शब्दों में शहंशाह से कह दिया कि फिल्म आपकी है तो पार्टी भी आपको ही देनी पड़ेगी। इस फिल्म की सफलता के बाद अब बिग बी ने लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी की नई फिल्म खेल साइन कर ली है। फिल्म में अमिताभ के साथ अभिनेता इमरान हाशमी भी नज़र आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब इमरान हाशमी, बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ट्वीट कर इमरान ने बताया कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर बेहद उत्साहित है।
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टार फिल्म खेल में अनु कपूर और सौरव शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म मिस्ट्री और ट्रेलर की कहानी है, जिसमें बहुत सारे टर्न एंड ट्वीस्ट होंगे। किसी गेम की तरह इस फिल्म के टाइटल को भी खेल रखा गया है। बता दें कि रूमी जाफरी के साथ अमिताभ बच्चन की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने फिल्म गॉड तुसी ग्रेट हो में काम किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने गॉड की भूमिका निभाई थी। रुमी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को भी लिखा था। फिल्म खेल की शूटिंग अगले महीने की 15 तारीख से शुरू होगी। फिलहाल रुमी फिल्म की लोकेशन फाइनल करने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अधिकतर नॉर्थ की शूटिंग की जाएगी। फिलहाल फिल्म की लीडिंग लेडी के बारे में कोई जानकारी शामिल नहीं आई है, परंतु खबर है कि अगले हफ्ते तक हीरोइन को फाइनल कर लिया जाएगा। खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन जज की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म तेरा यार हूं मैं की शूटिंग में बिजी है। उसके बाद वह झुंड और आंखें 2 में भी काम कर रहे हैं।

Related Posts