नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश में बस में सफर कर रही दिल्ली की एक 19 साल की लड़की को कोरोना संक्रमित होने के शक में कंडक्टर ने चलती बस से नीचे फेंक दिया। इससे लड़की की मौत हो गई। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस से 15 जुलाई तक जवाब माँगा है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा के एसएसपी को भेजे गए नोटिस में कहा है कि दिल्ली महिला आयोग को मीडिया रिपोर्टों से दिल्ली के मंडावली की निवासी 19 साल की लड़की की मौत के बारे में पता चला है। पता चला है कि लड़की यूपी के मथुरा में बस से सफर कर रही थी। रिपोर्ट है कि लड़की को रोडवेज की चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया। उसे बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने इसलिए बस से बाहर फेंका क्योंकि उन्हें संदेह था कि वह कोरोना संक्रमित है। रिपोर्ट है कि लड़की के साथ उसके परिवार के लोग सफर कर रहे थे। लड़की को कथित रूप से मथुरा टोल प्लाजा के पास चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रीजनल नार्थ
यूपी में बस में सफर कर रही लड़की को कोरोना संक्रमित होने के संदेह में बस से नीचे फेंका, मौत