YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 बीडब्ल्यूएफ ने चाइना मास्टर्स और डच ओपन रद्द किये 

 बीडब्ल्यूएफ ने चाइना मास्टर्स और डच ओपन रद्द किये 

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व बैडमिंटन महासंघ ने दो और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों चाइना मास्टर्स और डच ओपन मंगलवार को रद्द कर दिया है। महासंघ ने कहा कि दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन इस साल रद्द कर दिए गए हैं। चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से एक मार्च के बीच होना था पर इसे दो बार स्थगित करके मई और फिर अगस्त में कराने की घोषणा की गई थी। वहीं डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक अलमेरे, नीदरलैंड में होना था। मई में बीडब्ल्यूएफ ने संशोधित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जारी किया था। इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि मूल क्वालीफिकेशन अवधि में अर्जित रैंकिंग अंक बरकरार रहेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होने पर 17 मार्च की रैंकिंग वरीयता और प्रविष्टि को ही आधार माना जाएगा। 
 

Related Posts