YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

जॉनी लीवर की बेटी जैमी ने कहा, इंडस्ट्री में पक्षपात है, लेकिन नेपोटिज्म नहीं

जॉनी लीवर की बेटी जैमी ने कहा, इंडस्ट्री में पक्षपात है, लेकिन नेपोटिज्म नहीं

मुंबई । बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर काफी बहस देखने को मिल रही है। कई मौकों पर एक-दूसरे पर ही आरोप-प्रत्यारोप का खेल देखने को मिल रहा है। लेकिन कई स्टार किड्स हैं जो खुद को नेपोटिज्म की डिबेट से नहीं जोड़ते हैं।उन्हें लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में खासा संघर्ष कर अपनी मेहनत के बलबूते एक मुकाम हासिल किया है। ऐसी ही एक कलाकार हैं जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर का नाम शामिल है। जैमी लीवर ने इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर खुलकर अपने विचार रखे थे। उन्होंने ना सिर्फ खुद को स्टार किड्स से दूर किया था, बल्कि अपने संघर्ष के बारे में भी बताया। जब लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं, तब ये सभी स्टार किड्स पर लागू नहीं होता है। सभी स्टार किड्स को समान मौके नहीं मिलते हैं। मेरी जर्नी काफी अलग रही है। इंडस्ट्री में पक्षपात है, लेकिन नेपोटिज्म नहीं। जैमी के अनुसार इंडस्ट्री में पक्षपात होता दिख जाता है। कुछ लोगों को स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है। लेकिन ये सब बताने के बावजूद जैमी को लगता है कि उनकी जिंदगी दूसरों से अलग है।वहां मानती हैं कि उनके पिता जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में काफी धक्के खाए हैं।मेरे पिता ने फिल्मों को अपनी जॉब की तरह देखा है, उन्होंने इस अपनी जिंदगी नहीं माना। वहां फिल्म की शूटिंग करते थे, फिर अपने घर आ जाया करते थे। उनकी जिंदगी परिवार और दोस्त थे। हम कभी भी किसी फिल्मी पार्टी का हिस्सा नहीं होते थे। हम किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे। 
जैमी ने बताया कि उनके पिता जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए किसी दूसरे इंसान को फोन नहीं मिलाया। जैमी ने सभी जगह खुद ऑडिशन दे अपना मुकाम हासिल किया है। जॉनी लीवर ने कभी भी उनके लिए कोई मदद या फेवर नहीं मांगा। इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि जैमी ने अपने करियर में संघर्ष किया है। उन्होंने अपनी कॉमेडी का लोहा कॉमेडी सर्कस शो में मनवाया था। उन्होंने कई शोज का हिस्सा बन अपनी पहचान बनाई है। अब जैमी एक लोकप्रिय चेहरा हैं जो अपनी मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज शेयर किए हैं।
 

Related Posts