YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 सूरत में हीरा इकाइयों के बंद होने से हर रोज शहर छोड़कर जा रहे हजारों मजदूर  कारोबारियों को डर ये मजदूर अब शायद वापस नहीं आएं 

 सूरत में हीरा इकाइयों के बंद होने से हर रोज शहर छोड़कर जा रहे हजारों मजदूर  कारोबारियों को डर ये मजदूर अब शायद वापस नहीं आएं 

सूरत । कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर सूरत में हीरा इकाइयों के बंद होने से इन इकाइयों में काम करने वाले मजदूर हर रोज शहर छोड़कर जा रहे हैं। हीरा के कारोबार से जुड़े लोगों ने दावा किया है। सूरत डायमंड वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष जयसुख गजेरा ने कहा, उन्हें डर है कि शहर छोड़ने वाले 70 फीसदी कामगार कभी वापस नहीं आएं। सूरत में हीरा तराशने वाली नौ हजार से अधिक इकाइयों में छह लाख से अधिक लोग काम करते हैं। ये इकाइयां मार्च के अंत से जून के पहले सप्ताह तक बंद रहीं। लेकिन, जून के दूसरे सप्ताह में गतिविधियां फिर से शुरू होने के बाद से 600 से अधिक मजदूर और उनके परिजन कोरोना से संक्रमित हुए हैं। एहतियात के तौर पर, सूरत नगर निगम ने इस हफ्ते की शुरुआत में हीरा तराशने वाली इकाइयों को 13 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया था। सूरत लक्जरी बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश अंधान ने दावा किया कि हर रोज सूरत से करीब छह हजार लोगों को लेकर औसतन 300 बसें सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के लिए रवाना हो रही हैं, जहाँ से ये मजदूर काम की तलाश में आये थे। उन्होंने बताया,प्रतिदिन लगभग छह हजार मजदूर इन बसों से शहर छोड़ रहे हैं। इनके अलावा लगभग चार हजार लोग हर दिन कारों, ट्रकों और अन्य वाहनों में जा रहे हैं। कई अपने सामान के साथ जा रहे हैं। हालांकि, अंधान ने कहा कि वे दिवाली की छुट्टियों के दौरान शहर छोड़ने वाले लोगों की तुलना में अधिक भीड़ देख रहे हैं। हीरा तराशने वाली इकाइयां अब बंद हैं,इसकारण जो मजदूर किराये के मकानों में रह रहे थे, वे अपनी आजीविका बनाए रखने में असमर्थ हैं। उन्होंने दावा किया कि कारीगर लगभग चार महीनों से बेरोजगार हैं और उम्मीद है कि निकट भविष्य में स्थिति में सुधार होगा। लगभग 1,500 परिवार अपने सामान के साथ हर दिन मिनी ट्रक में अपने मूल स्थानों के लिये रवाना हो रहे हैं। 
 

Related Posts