ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व स्पिनर ब्रेड हॉग का मानना है कि आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के तौर पर टीम के खराब प्रदर्शन से विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हॉग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि विराट पर टीम (आरसीबी) के प्रदर्शन का असर पड़े, उसका ध्यान अपने खेल पर है और वह सफल होना चाहता है। विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर बिलकुल चिंता ना करें।’’ उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सत्र में आरसीबी के खराब प्रदर्शन का कारण कोहली और एबी डिविलियर्स पर ही निर्भर हो जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी कहा था कि विश्व कप में कोहली का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा क्योंकि जब वह देश के लिए खेलते हैं तो उनके अंदर जीत का एक जुनून सा आ जाता है। राष्ट्रीय टीम और आईपीएल में खेलना दो अलग-अलग बातें हैं।