YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारत की पिंकी और प्रवीण ने कोलोन मुक्केबाजी में जीते कांस्य साक्षी, बासुमात्रे फाइनल में पहुंची

भारत की पिंकी और प्रवीण ने कोलोन मुक्केबाजी में जीते कांस्य  साक्षी, बासुमात्रे फाइनल में पहुंची

भारतीय मुक्केबाज साक्षी ने 57 किग्रा और पिलाओ बासुमात्रे ने 64 किग्रा भारवर्ग से यहां कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। वहीं महिला वर्ग से पिंकी रानी 51 किग्रा और पुरुष वर्ग से प्रवीण को 60 किग्रा भारवर्ग से सेमीफाइनल में हार के साथ ही कांस्य पदक मिला। पिंकी रानी को अयरलैंड की कार्ले मैकनौल ने हराया जबकि इंग्लैंड की मुक्केबाज पैगे मुरने ने प्रवीण को शिकस्त दी। साक्षी ने थाईलैंड की तिनताबथाई प्रिडाकामोन को कोई अवसर नहीं दिया और 5-0 से जीत हासिल की। अब साक्षी का सामना खिताबी मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता आयरलैंड की मिशेला वाल्स से होगा। एक अन्य मुकाबले में बासुमात्रे ने डेनमार्क की एइआजा दित्ते फ्रोस्तोल्म को हराया। अब खिताबी मुकाबले में 26 साल की इस खिलाड़ी का मुकाबला चीन की चेंगयू यांग से होगा। वहीं स्ट्रैंड्जा मुक्केबाजी की स्वर्ण पदक विजेता मैसनाम भी फाइनल में पहुंच गयी है। छोटे ड्रा के कारण वह सीधे फाइनल में खेलेंगीं।

Related Posts