मुंबई, । कोरोना वायरस की संक्रमण के चलते वजह से २० मार्च को बंद किए गए शिक्षण संस्थानों को खोले जाने को लेकर सुगबुगाहट लगातार जारी है. हालांकि अलग-अलग बयानों के बीच हाल ही में केंद्र सरकार ने निर्देश जारी कर साफ कर दिया था कि देश में स्कूल कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे. मगर खबर है कि करीब चार महीने के इंतजार के बाद अब स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं. यहाँ तक कि स्कूल में शारीरिक उपस्थिति के साथ बच्चों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है. दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में स्कूल लंबे समय से बंद हैं. मगर अब राज्य सरकार के स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर रिलीज करने के बाद क्लासेज शुरू हुई हैं. इसके तहत दो जिलों चंद्रपुर और गढ़चिरौली में स्कूल दोबारा खोल दिए गए हैं. इन स्कूलों में नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए पढ़ाई शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार ये स्कूल इसी हफ्ते खोले गए हैं. इस दौरान एक बेंच पर एक स्टूडेंट को बैठाकर पढ़ाई कराई गई.
- जिन इलाकों में कोरोना का एक भी केस नहीं, वहां खुले हैं स्कूल
महाराष्ट्र सरकार के आदेश में साफ किया गया है कि स्कूल ऐसे ही इलाकों में खोले जा सकेंगे जहां पिछले एक महीने से कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं होगा. इसके अनुसार, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, स्थानीय प्रशासन ये तय करेगा कि स्कूल दोबारा खोले जाने चाहिए या नहीं. लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश की कई जगहों पर अनदेखी भी की जा रही है. ऐसे इलाकों में भी स्कूल खुले हैं जहां फ़िलहाल पढ़ाई के लिए बच्चों को तो नहीं बुलाया जा रहा है लेकिन स्कूल के ऑफिस कामों के लिए स्टाफ और टीचरों को बुलाया जा रहा है. उधर अधिकांश स्च्लूं स्कूलों में बच्चों की ऑन लाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है.
रीजनल वेस्ट
चार महीने के इंतजार के बाद खुले स्कूल - एक बेंच पर एक स्टूडेंट ने की पढ़ाई - कहीं सरकारी नियमों की भी उड़ रही धज्जियां